Jharkhand Top News: झारखंड सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता इस साल पहली जनवरी से चार प्रतिशत बढ़ा कर 42 प्रतिशत करने का फैसला किया. झारखंड की मंत्रिमंडल सचिव वंदना डाडेल ने मीडिया को बताया कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. राज्य सरकार को वेतन भुगतान पर 441 करोड़ 52 लाख रुपये अतिरिक्त व्यय करना होगा. राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद अब यह 42 प्रतिशत हो गया है. Read More


पलामू में बीजेपी नेता की हत्या
झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार को एक बीजेपी नेता का शव पेड़ से लटकता देख इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा मनातू मंडल के अध्‍यक्ष प्रमोद सिंह (उम्र 35 वर्ष) का शव गुरुवार सुबह पेड़ से लटकते हुए मिला. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (लेसलीगंज) आलोक कुमार टूटी ने बताया कि वह बुधवार शाम पांच बजे अपने घर से निकले थे और इसके बाद से लापता थे. उनका शव एक सूनसान इलाके में पेड़ से झूलता हुआ पाया गया. वहीं प्रमोद सिंह के परिवारवालों ने एक जमीन विवाद को लेकर उनकी हत्‍या किए जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रमोद को मारकर उसे खुदकुशी का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया. Read More


सीएम सोरने से मिले जदयू प्रदेश अध्यक्ष 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बिहार से राज्यसभा सांसद सह जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने गुरुवार को मुलाकात की. मिली जानकारी  के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 में विपक्षी एकता पर चर्चा हुई. सीएम सोरेन से मुलाकात के दौरान जदयू प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार व प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद चल रही है. Read More


छवि रंजन की बढ़ी मुश्किलें
जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी को रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस अधिकारी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) के खिलाफ अहम सुबूत मिले हैं. दरअसल, 26 अप्रैल को रांची और जमशेदपुर में 5 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज बड़ा संख्या में बरामद हुए हैं.इसके बाद ईडी ने अब विपिन सिंह, रवि सिंह भाटिया, श्याम सिंह, शेखर कुशवाहा और प्रियरंजन सहाय को समन भेज अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है. Read More


झारखंड में लगातार नक्सली हमला
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सलियों (Naxalite) का उत्पात लगातार दूसरे दिन भी जारी है. दरअसल, कल चाईपासा क्षेत्र में नक्सलियों ने जेसीबी मशीन मशीन को आग के हवाले कर दिया था. वहीं आज आईडी बम की चपेट में आने से  एक स्थानीय आदिवासी महिला की मौत हो गई है. नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट जैसी घटना पिछले कुछ दिनों से लगातार की जा रही है. इससे पहले भी एक ग्रामीण की मौत आईईडी ब्लास्ट में हो चुकी है. Read More


ये भी पढ़ें:- Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 'अश्लील' वायरल वीडियो पर बीजेपी ने सरकार को घेरा, CM हेमंत सोरेन से की ये मांग