झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने अविनाश पांडे से की मुलाकात
झारखंड कांग्रेस के कई नेताओं ने पिछले दिनों दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात की. इसके बाद से ही सिसायी गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी कि जैसे ही झामुमो द्वारा अपने कोटे के खाली  मंत्री पद को भरा जाएगा. उसके बाद कांग्रेस कोटे से मंत्रीमंडल में शामिल लोगों में भी फेरबदल संभव हो सकता है. दरअसल,  झामुमो नेता और तत्कालीन उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद वो पद अब तक खाली है. लोकसभा में अभी 11 और विधानसभा चुनाव में 17 महीने बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस नेताओं का ये मामना है कि ये समय मंत्रीमंडल में फेरबदल के लिए सबसे उपयुक्त है. Read More


सेना के कब्जे वाली जमीन अटैच करेगी ईडी
झारखंड में जमीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय लगातार कार्यवाई कर रहा है. इसी कड़ी में अब प्रवर्तन निदेशालय सोमवार को रांची में बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन को अटैच करेगा. जांच एजेंसी ने इसके लिए अटैचमेंट लेटर भी जारी करेगा. जांच एजेंसी ने अटैचमेंट लेटर जारी करने की तैयारी भी पूरी कर ली है. इतना ही नहीं सोमवार को ही इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी. दरअसल, फर्जी कागजात के आधार पर सेना की इस जमीन को बेचने के मामले में ईडी ने 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी छवी रंजन समेत 18 लोगों  के 22 ठिकानों पर छापा मारा था. Read More


झारखंड में 14 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
झारखंड में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. जमशेदपुर में तो पारा 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. प्रदेश में फिलहाल अभी बारिश के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, इसिलिए इस भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के  सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को  14 जून तक बंद करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. विभाग के द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है कि राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने और लू को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 12 जून से 14 जून तक बंद रहेंगे.  Read More


महिला कार्यकर्ताओं ने अश्लील गानों पर लगाए ठुमके
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं अपने-अपने क्षेत्र में केक काटकर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया, लेकिन धनबाद जिले में लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दौरान पार्टी के नेताओं ने जो कार्य किया वह बेहद चौंकाने वाला है. दरअसल, यहां लालू प्रसाद के जन्मदिन पर केक काटा गया, उसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने अश्लील गानों पर डांस किया. इसका वीडियो देखकर हर कोई हतप्रभ है. यही नहीं सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं बर्थडे सेलिब्रेशन में जिला स्तर के एक नेता द्वारा डांस कर रही महिलाओं पर रुपया उड़ाया भी उड़ाया गया. Read More 


 रेलगाड़ी से टकराकर  हाथी के बच्चे की मौत
देश भर में हाथियों के संरक्षण के लिए जाने जाने वाले सरायकेला जिले के दलमा वाइल्डलाइफ सैंचूरी के एक हाथी के बच्चे की रेलगाड़ी से टकराकर मौत हो गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हालांकि घटना कि सूचना मिलने के बाद चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पशु चिक्तिस्क द्वारा हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके शव को दफना दिया गया. इस घटना के बाद हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर एक घंटे रुका रहा. दरअसल, दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथियों का एक झुंड  गुंडा जंगल से उतर रहा था. इसी दौरान झुंड काशीडीह गांव के पास रेलवे ट्रेक को पार कर रहा था.  Read More