आज दुमका में हुंकार भरेंगी वसुंधरा


बीजेपी की कद्दावर नेता और दो बार राजस्थान का सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे ने झारखंड प्रभारी की जिम्मेदारी मिलते ही सियासी मोर्चा संभाल लिया है. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के सियासी गढ़ दुमका में आज चुनावी हुंकार भरेंगी. वह जेएमसम प्रमुख और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को साफ कर देना चाहती हैं कि जन विरोधी सरकार को लोकसभा चुनाव के दौरान उखाड़ फेंकने का काम करेंगी. यहां की जनता सोरेन सरकार के कुशासन से ऊब चुकी है.राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया तीन दिवसीय झारखंड दौरे के तहत 13 जून को ही देवघर पहुंच गई थीं। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर झारखंड बीजेपी नेताओं में जोश भरने का काम करेंगी. साथ ही बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोरेन सरकार के खिलाफ आक्रामक तरीके से एक्टिव करने का मंत्र भी देंगी. पार्टी की ओर से गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे को पूरी जिम्मेदारी मिली है कि वह वसुंधरा की इस यात्रा को सफल बनाएं। इस योजना के तहत एक दिन पहले यानी 13 जून को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर स्थित शिवलोक मैदान में भी उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जेएमएम सरकार जोरदार वार किया. 


सीएम सोरेन हैं एक्सीडेंटल सीएम


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट कर हेमंत सरकार को घेरा है. मरांडी ने सीएम सोरेन को 'एक्सीडेंटल सीएम' बताया है. साथ ही कहा है कि एक्सिडेंटल राजकुमार बहुत हताश, निराश, कुपित और व्यथित होकर कोपभवन में बैठे हैं. इससे पहले पूर्व सीएम मरांडी ने लोकसभा चुनावों को लेकर एकजुट हो रही विपक्षी एकता को लेकर निशाना साधा था. मरांडी ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा था कि ये वही लोग हैं जो परिवार और पैसे के लिए इकट्ठा हो रहे हैं.


पानी के लिए बच्चों ने दी सपनों को कुर्बानी


झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. भीषण गर्मी में जनता को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. काफी समय बितने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इसी कारण लोग अब सरकार से दो-दो हाथ करने को भी तैयार दिख रहे हैं. उनका कहना है कि हेमंत सरकार इन्हें पानी और बिजली दे नहीं तो गद्दी छोड़े. ये आवाज रांची के मधुकम कॉलोनी से उठी है, जहां पानी की समस्या इतनी गंभीर है कि यहां के बच्चे पानी भरने के कारण स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. इस मोहल्ले में पानी खुलने का कोई समय ही नहीं है. कभी सुबह कभी शाम तो कभी रात के वक्त यहां नल में पानी आया करता है जिसपर पूरे मोहल्ले की नजर और कतार बनी होती है. मां और पिता मजदूरी का काम किया करते हैं. पानी भरने का पूरा दामोदार इन बच्चों के कंधों पर ही होता है. बच्चों का कहना है कि हम पानी भरने को लेकर स्कूल नहीं जा पाते जिस कारण हमें पढ़ाई में नुकसान हो रहा है.


जमीन घोटाला: ED ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल भेजा समन


रांची के करमटोली स्थित सेना की 4.55 एकड़ जमीन डील में मामले में हुए फर्जीवाड़े में चार्जशीट दायर करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरे जमीन घोटाले की जांच भी शुरू कर दी है. ईडी ने अब सीरमटोली  में सेना के कब्जे वाली जमीन डील की जांच शुरू की है. विष्णु अग्रवाल ने सीरमटोली में सेना के कब्जे वाली 3.75 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री फरवरी 2018 में कराई थी. इसी जमीन की डील में विष्णु अग्रवाल को ईडी ने समन किया है. ईडी ने विष्णु अग्रवाल को 21 जून को दफ्तर बुलााया है. ईडी उनसे सीरमटोली  में सेना के कब्जे वाली जमीन के साथ ही चेशारयर होम रोड में एक एकड़ वाली जमीन डील के बारे में पूछताछ करेगी. दरअसल, इडी ने मई में भी विष्णु अग्रवाल को समन किया था, लेकिन स्वास्थय कारणों के चलते उनसे पूछताछ नहीं हो पाई थी. विष्णु अग्रवाल ने सीरमटोली  में सेना के कब्जे वाली जमीन महुआ मित्रा और संजय कुमार घोष से खरीदी थी. विष्णु अग्रवाल ने इस जमीन के लिए 24.37 करोड़ का भूगतान किया था. 


अभी गर्मी से राहत की न करें उम्मीद


देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड की राजधानी रांची सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग रांची के मुताबिक राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बादल छाने और बारिश का पूर्वानुमान है. ओवरआल झारखंड के लोगों को 16 जून तक गर्मी से राहत की उम्मीद बहुत कम है. झारखंड मौसम विभाग रांची केंद्र ने बताया है कि पलामू में झुलसाने वाली गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. मंगलवार को भी पलामू समेत कई स्थानों पर लू चलने की वजह से लोग परेशान रहे. हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश की वजह से वहां के लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है. रांची में भी  बूंदाबांदी हुई, लेकिन गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली. 


यह भी पढ़ें:  Vasundhara Raje In Jharkhand: जेएमएम के गढ़ में आज वसुंधरा राजे भरेंगी हुंकार, 4 लोकसभा सीटों पर फतह के लिए इस रणनीति पर कर रहीं काम