Jharkhand News: देश में लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. यहां बीजेपी बड़े जोर-शोर से जीत की तैयारी में है. इसके लिए रणनीति बननी शुरू हो गई है. झारखंड से लोकसभा की 14 की 14 सीटें जीतने के लिए बीजेपी तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतार सकती है. ताकि सबसे अनुभवी और बड़े स्तर और नेताओं से जीत की गारंटी पक्की हो जाए. यहीं नहीं, इसके उनके लोकसभा सीटों के साथ-साथ आसपास की सीटों पर प्रभाव पड़े. READ MORE
राशन कार्ड धारकों को सीएम का तोहफा
झारखंड सरकार ने राशन कार्ड धारकों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कम से कम दो फलदायी पौधे देने का फैसला किया है, ताकि ग्रामीण अपनी आय बढ़ा सकें और इस कदम से पर्यावरण की रक्षा भी हो सके. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव की उपस्थिति में जिलों के उपायुक्तों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और उन्हें सुनिश्चित करने को कहा कि सभी राशन कार्ड धारकों और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को कम से कम दो फलदायी पौधें रोपणे को दिए जाएं. READ MORE
झारखंड के टीचर्स के लिए गुड न्यूज
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों सरकारी विभागों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों के बैठक कर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत करते हुए सख्त निर्देश दिए थे. शुक्रवार को फिर सीएम सोरेन ने एक हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान राज्य के शिक्षकों को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. READ MORE
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में डॉलर्स की 'बाढ़'
झारखंड के देवघर में स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर की दान पेटी से नोटों की गिनती की गई. इन दान पेटियों से भारतीय रुपया ही नहीं बल्कि अमेरिका और नेपाल की करेंसी भी मिल रही है. करीब 2 महीने के बाद ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दान पेटियों को खोला गया है. 15 जून को दान पेटी से करीब 18 लाख 59 हजार 514 रुपये मिले. जिसमें 1 हजार 996 नेपाली रुपये समेत 12 अमेरिकन डॉलर भी मिले. READ MORE
झारखंड की बेटी को खरीदने आया दूल्हा गिरफ्तार
बच्चियों की खरीद फरोख्त का सिलसिला झारखंड में आज भी जारी है. ताजा मामला गिरिडीह से सामने आया है जहां बाल संरक्षण इकाई, वनवासी विकास आश्रम, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और मुफस्सिल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 7 लोगों को पकड़ा गया है. इनमें से 5 लोग राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि दो लोग गिरिडीह जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. READ MORE