(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Top 5 News: दुमका में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम में आग की घटना की होगी जांच, पढ़ें झारखंड की पांच बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 24 अप्रैल 2023 की दोपहर तक झारखंड की पांच बड़ी खबरें. दुमका में पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम में लगी आग की घटना की जांच होगी. एक क्लिक में पढ़ें.
Jharkhand Top 5 News: झारखण्ड के दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम में लगी आग की घटना की जांच होगी. जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा. बीते 22 अप्रैल को स्टोर रूम में हुई आगलगी की घटना की शुरुआती जांच के बाद सिविल सर्जन ने पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाने की बात कही है. Read More
निशिकांत दुबे ने वायरल किया 'अश्लील' कॉल का वीडियो
झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें कांग्रेस नेता और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एक महिला के साथ फोन पर कथित तौर पर अश्लील बातचीत करते नजर आ रहे हैं. जबकि मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो को फर्जी करार दिया है. उनका कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. मंत्री ने कहा कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने उनकी छवि खराब करने के लिए इसे प्रसारित किया है. Read More
असामाजिक तत्वों ने लकड़ी का पुल किया क्षतिग्रस्त
झारखंड के बोकारो थर्मल और गोमिया के बीच में कोनार नदी बहती है. इस पर कोई ब्रिज आज तक नहीं बना. ग्रामीणों ने आपसी श्रमदान से नदी पर लकड़ी का पुल बनाया. ताकि एक ओर से दूसरी ओर लोगों का आना-जाना संभव हो सके. वर्षों से इसी तरह लकड़ी के पुल के जरिए ग्रामीण आना जाना करते रहे हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इस पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया. Read More
गुड्डा और गुड़िया की शादी
गुड्डा और गुड़िया की शादी की कहानी आप और हम अपने दादी नानी से सुनते आ रहे हैं, मगर सही में गुड्डा- गुड़िया की शादी देखने का आपको मौका मिले तो वाकई काफी खुशी होगी. ये शादी जमशेदपुर में हुई, जहां हल्दी ,मटकोर, नाच- गाना के साथ पंडित जी का मंत्रोच्चार और फिर बरात भी सजी और बारात का आगमन हुआ. जहां शादी के कर्म में सिंदूर दान, प्रीतिभोज और फिर विदाई हुई. इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी भी पहुंचीं और कहा कि दृश्य बहुत सुंदर है मगर यह हमारी परम्परा है. Read More
जंगली भालू ने आईआरबी जवान पर किया हमला
झारखंड के लातेहार में जंगली भालू ने एक आईआरबी के जवान पर हमला कर दिया. घायल होने के बाद भी आईआरबी जवान संदीप टोप्पो 15 मिनट तक दो-दो भालूओं से लड़ता रहा और उन्हें वहां से भागने पर मजबूर कर दिया. संदीप टोप्पो के चेहरे और आंख में गंभीर जख्म बताए जा रहे है. जिसकी वजह से घायल जवान को रांची रिम्स रेफर किया गया है. Read More