Jharkhand Assembly Session 2022: झारखंड विधानसभा सत्र में मंगलवार को पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा की गई. चर्चा के बाद 1 अरब, 54 करोड़, 32 लाख, 99 हजार रुपये के प्रस्ताव को सदन की स्वीकृति मिल गई. विभागीय मंत्री हफीजुल हसन ने प्रस्ताव की मंजूरी को बहुत अच्छा कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में बेरोजगार को रोजगार मिल पायेगा और राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी भी होगी. उन्होंने सदन में पिछली बीजेपी सरकार पर सरकारी और वन भूमि लूटने का आरोप लगाया. हफीजुल हसन ने खिलाड़ियों पर सदन का ध्यान दिलाते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ियों का हम सम्मान करते हैं.


खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति का प्रावधान-मंत्री


उनकी हौसलाअफजाई के लिये सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति का प्रावधान किया गया है. राज्य के 40 खिलाड़ियों को अलग अलग विभागों में सीधी नियुक्ति की अनुशंसा की गई है. पर्यटन मंत्री ने बताया कि टोकियो ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली महिला खिलाड़ियों (निक्की प्रधान, सलीमा टेटे) को 50-50 लाख नगद, स्कूटी और लैपटॉप, स्मार्टफोन दिया गया है. तीरंदाजी में लोहा मनवाने वाली खिलाड़ी दीपिका कुमारी को प्रोत्साहन के रूप में 45 लाख, कोमोलिका कुमारी को 20 लाख और अंकिता भकते को 12 लाख रुपये मिले हैं.


Palamu Tiger Reserve: पलामू टाइगर रिजर्व पर 15 साल में खर्च हो गये इतने करोड़ रुपये, बाघों की संख्या पर मिला ये जवाब


पिछली बीजेपी सरकार पर मंत्री ने लगाया उपेक्षा का गंभीर आरोप


सदन को जानकारी देते हुए मंत्री हसन ने कहा कि पर्यटन के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 187 करोड़ रुपए की मांग की गई थी लेकिन जनवरी 2022 तक केवल एक करोड़ 22 लाख रुपए ही खर्च हुए. इसी तरह कला, संस्कृति पर 140 करोड़ का बजट प्रस्ताव था लेकिन 14 करोड़ 54 लाख रुपए ही खर्च हो सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में खिलाड़ियों को किसी भी तरह का प्रश्रय नहीं मिल रहा था. खिलाड़ी उपलब्धी प्रतिभा के बल ही हासिल कर रहे हैं. 


Lalu Yadav Health Update: दिल्ली एम्स ने लालू यादव को एडमिट लेने से किया मना, वापस रांची लौंटेगे आरजेडी सुप्रीमो