Jharkahnd News: झारखंड के बोकारो (Bokaro) में मंगलवार शाम आद्रा रेल मंडल में राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22812) हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल, भोजूडीह और संतालडीह स्टेशन के बीच पड़ने वाले रेल फाटक पर गेटमैन की गलती से बड़ी रेल दुर्घटना होते होते रह गई. बता दें कि, इस रेल रूट पर भुनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, तभी रेल फाटक पर ड्रम में पानी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रैक पार करने लगा. इसी दौरान गेटमैन ने रेल फाटक बंद कर दिया. वहीं राजधानी एक्सप्रेस तेज गति से आगे बढ़ रही थी तभी एक डब्बा ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गया. रेल ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी नहीं तो एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हो सकता था.


रेलवे क्रासिंग पर बकायदा रेलकर्मी नियुक्त हैं, जो ट्रेन के परिचालन के समय बैरियर को बंद करते और खोलते हैं. यहां रेलवे क्रासिंग पर गेटमैन ने ट्रैक्टर को रेलवे पटरी के बीच फंसा देखा इसके बावजूद बैरियर बंद कर दिया. राजधानी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने अगर इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाया होता तो बालासोर जैसी बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी. लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक खुला हुआ था और पानी के ड्रम से लदा ट्रैक्टर फाटक पार कर रहा था, तभी गेटमैन ने फाटक बंद कर दिया जिससे ट्रैक्टर बीच ट्रैक में फंस गया. लोगों ने बताया कि ट्रेन काफी तेज गति से आ रही थी, जैसे ही ट्रेन का एक डब्बा ट्रैक्टर से टकराया ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. इसके बाद में गेट खोलकर ट्रैक्टर को हटाया गया और फिर ट्रेन आगे बढ़ी.


रेलवे ने गेटमैन को किया सस्पेंड
बता दें कि, घटना मंगलवार शाम तकरीबन चार बजे की है. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे (आद्रा डिवीजन) के डीआरएम मनीष कुमार ने बताया कि, घटना के तुरंत बाद मौके पर रेलवे अधिकारियों ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जिसके रिपोर्ट के आधार में मंगलवार देर शाम आद्रा रेल डिवीजन से गेटमैन को सस्पेंड कर विभागीय कार्यवाही का आदेश जारी कर दिया गया. गौरतलब है कि, ओडिशा के बालासोर में हुआ भीषण रेल हादसा भी इसी आद्रा रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है.



ये भी पढ़ें:- गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा धनबाद, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी