Jharkhand Train Accident: पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, दो यात्रियों की हुई मौत
Puri-New Delhi Purushottam Express Emergency Brake: धनबाद रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाया गया और झटक लगने से दो लोगों की मौत हो गई.
Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा (Koderma) जिले में शनिवार को ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूट जाने के कारण दिल्ली (Delhi) जा रही एक ट्रेन के अचानक झटके से रुक जाने के चलते हुए हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर गोमो और कोडरमा रेलवे स्टेशन के बीच परसाबाद के पास तब हुई, जब पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Puri-New Delhi Purushottam Express) के चालक ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूटने के बाद ट्रेन को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाया.
वहीं धनबाद रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने कहा, ‘‘जैसे ही बिजली की आपूर्ति अचानक बंद हुई, ट्रेन को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाया गया इसमें झटका लगने से दो लोगों की मौत हो गई.’’ जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ये ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. कुमार ने बताया कि दुर्घटनास्थल से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को डीजल इंजन से गोमो लाया गया और उसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन से दिल्ली भेजा गया.
हादसे के समय 130 किलोमीटर प्रतिघंटा थी ट्रेन की रफ्तार
बता दें जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. यानी की हादसे के समय ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि कोडरमा-गोमो खंड में इस ट्रेन दुर्घटना के होने के बाद चार घंटे से अधिक समय तक यहां पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. हालांकि, बाद में धनबाद रेलवे डिवीजन के तहत ग्रैंड कॉर्ड लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही फिर शुरू करा दी गई है. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: झारखंड के स्थापना दिवस पर CM सोरेन की राशन कार्ड धारकों को सौगात! 1 रुपये में मिलेगा चना दाल