Jharkhand Train Derail: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार को एक ट्रक की टक्कर से एक रेलगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि, दोपहर करीब दो बजे मधुपुर-जसीडीह खंड पर रोहिणी नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि रेलगाड़ी बिहार के झाझा से पश्चिम बंगाल के बर्धमान जंक्शन जा रही थी, जब एसबेस्टस से भरा ट्रक उससे टकराया.
पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ''गेटमैन जब रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे पार करने की कोशिश की और ट्रेन से टकरा गया. टक्कर से ट्रेन के पहले डिब्बे के चार पहिये पटरी से उतर गए. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है''.
मित्रा के मुताबिक, डिब्बे को क्रेन की मदद से उठाने के लिए एक टीम को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मार्ग पर सामान्य रेल परिचालन जल्द बहाल कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: कल दूसरे चरण का मतदान, मैदान में CM, प्रदेश BJP चीफ समेत 10 दिग्गज