Jharkhand Bus Service: झारखंड बिहार से अलग होने के 22 साल बाद अपने राज्य परिवहन निगम का गठन कर रहा है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सरकारी बसें चलना शुरू हो गई हैं और इसके लिए झारखंड मोटर कॉरपोरेशन रूल्स 2022 को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रदेश की सरकारी बसों में छात्रों व जरूरतमदों को यात्रा करने पर किराये में छूट मिलेगी. जरुरतमंदों में कैंसर, एड्स, दिव्यांग, मांसिक रूप से बीमार यात्रियों को सरकारी बसों में किराए में छूट मिलेगी जिसके लिए इस प्रावधान पर मुहर लगाई जाएगी.
झारखंड राज्य परिवहन निगम का गठन होने पर के बाद सड़कों पर सरकारी बसें चलेंगी और इसके लिए बस स्टैंडों को भी बेहतर बनाया जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों को बस स्टैंडों पर हर तरही की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें रेस्तरां, एटीएम, शॉपिंग कॉप्लेक्स के अलावा जन सुविधाएं मिलेंगी. बता दें कि अब तक झारखंड देश का एक ऐसा राज्य है जिसका अब तक अपना परिवहन निगम नहीं है.
बता दें कि झारखंड में अपना परिवहन निगम न होने की वजह से पड़ोसी राज्यों की सरकारी बसें, निजी ऑपरेटरों की बसों में सीमित सुविधाएं रहती हैं. अब प्रदेश में सरकारी बसों के संचालन से बेहतर सर्विस देने की दिशा में निजी संचालकों के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. इसके साथ ही प्रदेश में राज्य परिवहन की बसें चलने पर बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और टिकटों की दर भी कम होगी. इसके साथ प्रदेश में जब बसों की संख्या बढ़ेगी तो रोजगार भी बढ़ने के आसार है.