Koderma Teenager Drowned in Stone Mine: कोडरमा (Koderma) के जयनगर थानाक्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक पत्थर खदान (Stone Mine) में 15 वर्षीय किशोर डूब गया. जानकारी के मुताबिक डंडाडीह गांव के 3 किशोर यहां नहाने के लिए आए थे. नहाने के बाद में 2 किशोर गांव में अपने घर लौट गए जबकि डंडाडीह निवासी स्वर्गीय सहदेव दास का पुत्र साहिल कुमार (Sahil Kumar) शाम तक घर नहीं लौटा. साहिल के घर ना लौटने पर परिवार के लोग परेशान हो गए और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी. हैरानी की बात तो ये है कि साहिल के साथ 2 किशोर और कौने थे इस बात का पता अभी तक नहीं चल सका है. साहिल की खोजबीन करते हुए पत्थर खदान के पास 15 वर्षीय किशोर के कपड़े और चप्पल मिली. इसी बात से आशंका जताई जा रही है कि नहाते समय खदान में डूबने से किशोर की मौत (Death) हो गई.


मौके पर पहुंची पुलिस 
घटना की सूचना मिलने के बाद जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा (Hrishikesh Kumar Sinha) दल बल के साथ मौके पहुंचे. पुलिस (Police) युवक की तलाश के लिए गोताखोरों (Divers) की मदद ले रही है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल सकी है. डंडाडीह गांव के लोग भी युवक की तलाश में पुलिस की मदद कर रहे हैं. फिलहाल, इस घटना को बाद गांव में मामत पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


काफी गहरी है खदान 
जिस पत्थर खदान में डूबने से युवक की मौत हुई है वो काफी गहरी है इसलिए डूबे हुए किशोर का कोई पता नहीं चल पा रहा है. साहिल को खदान में खोज पाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है. फिलहाल, युवक के शव की तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें:


Gumla Rape Case: गुमला में नाबालिग से रेप के आरोपी युवकों को भीड़ ने आग में झोंका, एक की मौत

Jharkhand: रांची में नामी व्यवसायियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा, जारी है जांच