Jharkhand Tribal Festival 2022: झारखण्ड जनजातीय महोत्सव 2022 का गवाह झारखण्ड बनेगा, यह कार्यक्रम रांची के मोरहाबादी मैदान में 9 और 10 अगस्त को आयोजित होगा. इस समारोह में नार्थ ईस्ट के कलाकार भाग लेंगे और इस दौरान समृद्ध जनजातीय जीवन दर्शन की झलकियों से देशवासी रूबरू होंगे. जनजातीय कलाकारों की अद्भुत और अविस्मरणीय कला के प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.


इस समारोह में जनजातीय इतिहास, साहित्य, मानवशास्त्र समेत अन्य विषयों पर संगोष्ठी, कला एवं संगीत, परिधान, फैसन शो, खान पान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस कार्यक्रम में झारखण्ड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मिजोरम समेत अन्य जनजातीय बहुल राज्य के कलाकारों के भाग लेने के हेतु अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 9 अगस्त 2022 को दोपहर एक बजे मोरहाबादी मैदान रांची में होगा.


Janjgir Champa News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर किसान से 6.50 लाख की ठगी, झांसे में लेने के लिए अपनाया ये शातिर तरीका, 6 गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शिबू सोरेन होंगे और 10 अगस्त को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. इस महोत्सव की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के समस्त मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महापौर उपस्थित रहेंगे. मोरहाबादी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खाद्य-व्यंजन, कला एवं शिल्प की प्रदर्शनी, मोरहाबादी फुटबॉल मैदान खेल का आयोजन, ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट में सेमिनार और पैनल चर्चा मोरहाबादी हॉकी मैदान में संपन्न होगा.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पंचायत मंत्री का कथित पीए अरेस्ट, ग्रामीणों से ठग लिए रुपए, दो सरकारी गाड़ी भी बरामद