Jharkhand News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने गुरुवार को झारखंड सरकार (Jharkhand Govt) और राज्य के पुलिस प्रमुख को मीडिया में प्रसारित उन खबरों को लेकर नोटिस भेजा है, जिसमें एक आदिवासी लड़की के अपने परिवार के पसंद के लड़के से शादी करने से मना करने के बाद उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, सिर मुंडवाया दिया और गले में जूते की माला डालकर गांव में घुमाया गया.


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि कथित घटना झारखंड के पलामू (Palamu) जिले में जोगिडीह ग्राम पंचायत के फरमान पर हुई. आयोग के मुताबिक, एनएचआरसी ने मीडिया की उन खबरों का स्वत: संज्ञान लिया और कहा, 'इस तरह के एक अनैतिक और गैरकानूनी कृत्य करने वाले अपराधियों को कानून के शासन द्वारा शासित एक सभ्य समाज में बख्शा नहीं जा सकता है.'


आयोग ने चार सप्ताह में मांगी विस्तृत रिपोर्ट
आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी की स्थिति, पीड़ित लड़की का उपचार और मुआवजा आदि के बारे में जानकारी मांगी गई है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में जिस बात का जिक्र किया गया है, अगर उसमें सच्चाई है, तो ग्राम पंचायत के इशारे पर पीड़िता के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया है.


आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से जो रिपोर्ट मांगी है, उसमें पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर की स्थिति, पीड़ित लड़की के इलाद और मुआवजा आदि के बारे में जानकारी मांगी गई है. आयोग ने कहा कि वो ये भी जानना चाहता है कि इस दुःखद घटना के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों के खिलाफ अभी तक क्या कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें:- Jharkhand: अब झारखंड में 30 दिनों में पास होंगे बिल्डिंगों के नक्शे, हाईकोर्ट ने हटाई रोक