Dumka Rape And Murder Case: दुमका (Dumka) जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाली अदिवासी समुदाय की लड़की से रेप (Rape) के बाद उसकी हत्या (Murder) कर दी गई थी. हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद उसकी लाश (Dead Body) को एक पेड़ से लटका दिया गया था. मामले में पुलिस ने अरमान अंसारी नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया था. इसी मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और 28 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की.
'बीजेपी ने निभाया वादा'
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''झारखंड बीजेपी ने अपना वादा निभाया, पार्टी ने दुमका की दुष्कर्म व हत्या की शिकार आदिवासी पीड़िता के परिजनों को 28 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की. निश्चित रूप से राशि कोई बड़ी चीज़ नहीं है लेकिन इस परिवार के दर्द को बांटते हुए पार्टी ने परिवार के भविष्य की सुरक्षा की छोटी सी कोशिश की है. इस बच्ची के लिये न्याय की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने मुकदमे करके जो घृणित काम किया है, पार्टी उसका कड़ा जवाब देगी.''
जानें पूरा मामला
बता दें कि, दुमका जिले के दिग्घी ओपी क्षेत्र के श्रीअमड़ा में इस महीने की शुरूआत में 2 सितंबर पुलिस ने पेड़ से लटक रही लड़की का शव बरामद किया था. 3 सितंबर को पता चला कि, मारी गई लड़की रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि वो 4 माह की गर्भवती थी. किशोरी दुमका में ही अपने मौसी के घर रहकर घरेलू मेड का काम करती थी. इसी दौरान वो पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा के रहने वाले अरमान के संपर्क में आई. अरमान ने झांसा देकर उसके साथ बार रेप यौन संबंध बनाए. जब पीड़िता ने गर्भवती होने के बाद अरमान को बताई तो उसने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: