Parasnath Hills Movement: पारसनाथ पहाड़ी मुक्त कराने की मांग, आदिवासी 30 जनवरी को रखेंगे उपवास, जानें क्या है विवाद
Parasnath Hill: आदिवासी पारसनाथ पहाड़ी को ‘‘बचाने’’ के लिए एकजुट नजर आ रहे हैं. 30 जनवरी को आदिवासी लोग एक दिन का उपवास करेंगे. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
![Parasnath Hills Movement: पारसनाथ पहाड़ी मुक्त कराने की मांग, आदिवासी 30 जनवरी को रखेंगे उपवास, जानें क्या है विवाद Jharkhand Tribals To Hold Fast on January 30 for Parasnath Hills Movement Jain Community Parasnath Hills Movement: पारसनाथ पहाड़ी मुक्त कराने की मांग, आदिवासी 30 जनवरी को रखेंगे उपवास, जानें क्या है विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/0d8b92e6476bec3821e766625de616f91673430107542359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Birth place of Birsa Munda: आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलिहातु में आदिवासी पारसनाथ पहाड़ी को ‘‘बचाने’’ के अपने आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए 30 जनवरी को एक दिन का उपवास करेंगे. आदवासी संस्थाओं के संयुक्त फोरम के एक सदस्य ने यह जानकारी दी. बड़ी संख्या में आदिवासी मंगलवार को गिरिडीह जिले में पारसनाथ पहाड़ियों के पास एकत्र हुए और राज्य सरकार और केंद्र से इस स्थल को जैन समुदाय के ‘‘चंगुल’’ से मुक्त करने का आग्रह किया. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
30 जनवरी को रखेंगे उपवास
झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सैकड़ों आदिवासियों ने पहाड़ी क्षेत्र में पारंपरिक हथियार लेकर और ढोल नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया. ‘झारखंड बचाओ मोर्चा’ के एक सदस्य ने मंगलवार को कहा, ‘‘मरंग बुरु’’ (पारसनाथ) झारखंड के आदिवासियों का जन्मसिद्ध अधिकार है और दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें इस अधिकार से वंचित नहीं कर सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासी अपने आंदोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 30 जनवरी को खूंटी के उलिहातु में एक दिन का उपवास करेंगे, जो उनके नेता बिरसा मुंडा की जन्मस्थली है.’’
कर रहे ये मांग
देश भर के जैन पारसनाथ पहाड़ियों को पर्यटन स्थल के रूप में नामित करने वाली झारखंड सरकार की 2019 की अधिसूचना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. उन्हें आशंका है कि इससे पर्यटकों का तांता लग जाएगा और उनके पवित्र स्थल पर मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन शुरू होने की आशंका है.
जैनियों के विरोध के बाद पारसनाथ पहाड़ियों में पर्यटन को बढ़ावा देने के झारखंड सरकार के कदम पर केंद्र ने रोक लगा दी थी, लेकिन अब आदिवासी भी इस जमीन पर दावा करते हुए इसे जैनियों से मुक्त करने की मांग को लेकर मैदान में कूद पड़े हैं. देश की सबसे बड़े अनुसूचित जनजाति समुदाय में से एक संथाल जनजाति की झारखंड, बिहार, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल में अच्छी खासी आबादी है और ये प्रकृति की पूजा करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)