Crime News: सरायकेला में बेखौफ बदमाशों का आतंक, पार्टी कर रहे लोगों को मारी गोली, 3 की मौत
Seraikela News: झारखंड के सरायकेला में बाइक सवार बदमाशों ने 3 लोगों को गोली मार दी. 2 की मौत (Death) मौके पर ही हो गई जबकि एक ने अस्पताल (Hospital) में दम तोड़ दिया.
Jharkhand Triple Murder in Seraikela: झारखंड (Jharkhand) में अपराधी बेखौफ हैं. पुलिस के तमाम दावों के बाद भी राज्य में क्राइम की वारदातें लगातार जारी है. राज्य के सरायकेला (Seraikela) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीती रात हुए गैंगवार में ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहिनी दुर्गा पूजा मैदान में 3 लोगों को गोली मार दी. 2 की मौत (Death) मौके पर ही हो गई जबकि एक ने अस्पताल (Hospital) में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
पार्टी कर रहे थे युवक
मृतकों की पहचान आशीष गोराई, राजू गोराई और सुबीर चटर्जी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक सभी युवक दुर्गा पूजा मैदान में पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर बदमाश पहुंचे और सभी को गोली मार दी. इस वारदात के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों ने 2 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस कर रही है छापेमारी
पूरे मामले को लेकर आदित्यपुर एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि, आदित्यपुर के सरायकेला इलाके में गोली लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. आदित्यपुर क्षेत्र सरायकेला-खरसावां जिले के अंतर्गत आने वाले जमशेदपुर के पास स्थित एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है.
ये भी पढ़ें: