Jharkhand Triple Talaq: जमशेदपुर में इस बात पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jamshedpur News: जमशेदपुर में पति ने दहेज की मांग पूरी ना होन पर पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और फिर तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
Jharkhand Triple Talaq Case: झारखंड (Jharkhand) में जमशेदपुर (Jamshedpur) के आजाद नगर में पत्नी (Wife) को कथित रूप से प्रताड़ित कर उसे तीन तलाक (Triple Talaq) देने वाले एक व्यक्ति को बुधवार को मझगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलमा खातून (Salma Khatoon) ने फरवरी 2022 में अपने पति (Husband) शेख निजाम उर्फ निजामुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और पुलिस ने आज इस मामले में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि सलमा खातून की शादी जमशेदपुर के आजाद नगर के शेख निजाम (Sheikh Nizam) के साथ वर्ष 2006 में हुई थी और शादी के बाद ठीक-ठाक से जिंदगी चलती रही, लेकिन अचानक शेख निजाम का रुख बदल गया और वो दहेज (Dowry) के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने लगा.
पत्नी ने दर्ज कराया मामला
आरोप है कि बाद में उसने बात-बात पर मारपीट भी करना शुरू कर दिया. उसकी प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी अपने मायके चली आई. कई बार पंचायत की तरफ से दोनों में सुलह का प्रयास किया गया लेकिन निजाम पत्नी को दहेज लाने और तलाक के लिए प्रताड़ित करता रहा और फिर उसने उसे तीन तलाक दे दिया. इसके बाद सलमा खातून ने मझगांव थाने में पति के खिलाफ प्रताड़ना, दहेज मांगने और तलाक देने के मामला दर्ज कराया था.
पुलिस को मिली सूचना
मंगलवार को शेख निजाम जमशेदपुर से चाईबासा आया था. इसकी सूचना मझगांव पुलिस को मिली जिसके आधार पर चाईबासा से निजाम को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: