TSPC Militant Arrested: झारखंड में प्रतिबंधित संगठन TSPC का 'एरिया कमांडर' गिरफ्तार, हथियार बरामद
Chatra News: झारखंड (Jharkhand) के चतरा (Chatra) जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने TSPC के एक स्वयंभू 'एरिया कमांडर' को गिरफ्तार किया है.
TSPC Militant Arrested in Chatra: झारखंड (Jharkhand) में प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक स्वयंभू 'एरिया कमांडर' को चतरा (Chatra) जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आया शख्स बिहार (Bihar) के गया जिले के अलावा चतरा में जबरन वसूली के कई मामलों में वांछित था. पुलिस की तरफ बताया गया कि, उग्रवादी की पहचान वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सत्येंद्र उर्फ बिहारी के तौर पर की गई है.
हथियार बरामद
पुलिस ने वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सत्येंद्र उर्फ बिहारी को सोमवार को राज्य की राजधानी रांची से लगभग 210 किलोमीटर दूर झारखंड-बिहार सीमा के पास हंटरगंज थाने के पास से गिरफ्तार किया था. चतरा के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से एक राइफल, 4 कारतूस और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
चतरा पुलिस को प्राप्त गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी हंटरगंज के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित TSPC के एरिया कमांडर बीरेन्द्र भोक्ता उर्फ बिहारी को 01 देशी सिंगल शॉट रायफ़ल एवं .315 बोर के 04 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । pic.twitter.com/OvFI55tUn0
— Chatra Police (@ChatraPolice) October 25, 2022
एक्शन मोड में पुलिस
बता दें कि, झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार सक्रिय है. पुलिस की कार्रवाई के चलते नक्सलियों में बौखलाहट भी देखने को मिल रही है. इसी साल जून के महीने में पलामू (Palamu) जिले से पुलिस के एक विशेष दल ने 14 वर्षों से फरार प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति के एक 61 वर्षीय उग्रवादी को गिरफ्तार किया था. उग्रवादी रहमतुल्ला अंसारी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब वो अपने परिवार से मिलने आया था.
ये भी पढ़ें: