TSPC Militant Arrested in Palamu: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले में देर रात पुलिस के एक विशेष दल ने 14 वर्षों से फरार प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एक 61 वर्षीय उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से इसे लेकर जानकारी दी गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये गिरफ्तारी तब हुई जब मनातू थाना अंतर्गत पाठकपगार गांव में फरार उग्रवादी रहमतुल्ला अंसारी (Rahmatullah Ansari) अपने परिवार से मिलने आया था. उन्होंने बताया कि इस मुलाकात की सूचना पुलिस (Police) को पहले से ही थी, लिहाजा आधी रात उसे छापेमारी कर पकड़ लिया गया.


2008 से था फरार 
इस बारे में मनातू थाने के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के विरुद्ध पहली बार 31 अगस्त 2008 को मनातू पुलिस थाने में हत्या समेत अन्य कांडों के सिलसिले में FIR दर्ज की गई थी और वो तभी से फरार था. उन्होंने बताया कि फिलहाल अंसारी से पूछताछ हो रही है जिससे पुलिस को अन्य उग्रवादी घटनाओं के संबंध में साथ ही साथ उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके. फिलहाल, पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. 


नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में मारी गोली 
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार सक्रिय है. पुलिस की कार्रवाई के चलते नक्सलियों में बौखलाहट भी देखने को मिल रही है. इसी क्रम में पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के टेबो थाना अंतर्गत हलमद गांव में मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों से एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शख्स का नाम बुधनाथ हेस्सा पूर्ति (Budhnath Hessa Purti) बताया जा रहा है जिसकी उम्र 28 साल थी. बुधनाथ पर नक्सलियों की नजर काफी पहले से थी और मौका मिलते ही उन्होंने हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम दिया. 


ये भी पढ़ें:


Udaipur Murder Case: उदयपुर की घटना के बाद रांची में हाई अलर्ट, मंदिरों और मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ाने के दिए गए निर्देश


Udaipur Murder Case: जानें किस  BJP नेता ने कन्हैया लाल के परिवार से फोन पर की बात, भेजी आर्थिक सहायता