TSPC Naxalites Arrested In Latehar: झारखंड (Jharkhand) के लातेहार (Latehar) जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी) के 5 लाख के इनामी कमांडर विराज गंझू उर्फ राकेश सहित 3 हार्डकोर नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक एके-47 रायफल के अलावा अन्य हथियार, कारतूस और आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए हैं.
पुलिस को मिली सूचना
लातेहार के एसपी अंजनी अंजन (Anjani Anjan) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकादिरी जंगल में 15 से 20 नक्सलियों का जत्था इलाके के कारोबारियों, ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों से लेवी वसूलने के लिए हथियारों के साथ इकट्ठा हुआ है. इस सूचना के आधार पर स्पेशल टीमें गठित कर छापामारी की गई तो नक्सली भागने लगे. पहली टीम ने 5 लाख के इनामी विराज गंझू को एके-47 रायफल के साथ खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि दूसरी टीम ने देशी कट्ठा और जिंदा कारतूस के साथ नथुनी सिंह को पकड़ा. इन दोनों की निशानदेही पर विजय भुइयां को गिरफ्तार किया गया.
हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, नक्सलियों के पास से एके-47 रायफल की 7.62 एमएम की 77 गोली, एक देसी कट्टा, 8 एमएम की 10 राउंड गोली, दो राउटर, आठ मोबाइल, संगठन का पर्चा और दो पाउच बरामद किया गया है. इनामी राकेश चतरा जिले के कुंदा का निवासी है. विजय भुइयां लातेहार के बालूमाथ और नथुनी सिंह भी इसी जिले के मनिका का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: