Jharkhand Naxalites Killed In Encounter: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा (Chaibasa) जिले में कुचाई थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादी नक्सलियों (Naxalites) के बीच शुक्रवार सुबह 5 बजे भीषण मुठभेड़ शुरू हुई. इसमें अब तक 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) और पैरामिलिट्री फोर्सेज के संयुक्त ऑपरेशन में नक्सलियों का एक बड़ा कैंप (Camp) भी ध्वस्त कर दिया गया है. कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं. नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला (Seraikela) और खूंटी (Khunti) जिले के सीमावर्ती इलाके में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल की अगुवाई में नक्सलियों का जमावड़ा है, जो बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है. ये इलाका जोंगरे ट्राई जंक्शन के रूप में जाना जाता है. सुरक्षाबलों ने अहले सुबह इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई की. मारे गए 2 नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है.
3 नक्सली गिरफ्तार
मुठभेड़ सुबह साढ़े 10 बजे तक जारी थी. जिला पुलिस, सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन और कोबरा बटालियन के लगभग 100 जवान ज्वाइंट ऑपरेशन में जुटे हैं. जहां मुठभेड़ हुई, वो इनामी माओवादी कमांडर अनल का इलाका है. सूचना के अनुसार अमित मुंडा, सालुका कायम और अनल के दस्ते ने यहां कैंप बना रखा था. इधर, एक अन्य ऑपरेशन में पुलिस ने चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र से 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: