Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में सोमवार को बस (Bus) में सो रहे दो लोगों की आग (Fire) में झुलसने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बस में सोमवार देर रात आग लग गई. दीपावली (Diwali) के मद्देजनर बस के भीतर दिया रखा गया था. जिसकी वजह से बस में आग लग गई. इस दौरान बस में सो रहे दोनों लोग झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बस हादस में मारे गए लोगों की पहचान क्रमशः ड्राइवर और कंडक्टर के तौर पर हुई है.
यह घटना रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड (Khadgarha Bus Stand) की है. जानकारी के अनुसार खादगढ़ा बस स्टैंड में रात के समय पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और कंडक्टर इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गए. इस दौरान किसी तरह बस में दीए से आग लग गई, जिसमें बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों जिंदा जल गए.
दुमका में आग में झुलसने से बच्ची की मौत
वहीं दुमका जिले में सोमवार को एक झोपड़ी में आग लगने से तीन माह की एक बच्ची की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर पलासी गांव की है, जब बच्ची झोपड़ी में अकेली थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्ची के माता-पिता घर के बाहर दैनिक गतिविधियों में व्यस्त थे.
दुमका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि आग चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण लगी थी. झुलसने से बच्ची की मौत हो गई. ’’ उन्होंने कहा कि मामले में आगे जांच की जा रही है.
मोहराबादी में कार जलकर हुई राख- वहीं रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान के पास एक अन्य हादसे में एक कार जलकर राख हो गई. कार में यह आग पटाखों की वजह से लगी थी. घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकित तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
यह भी पढ़ें: