Arjun Munda Reaction Over Adhir Ranjan Chowdhury Rashtrapatni Remark: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) की  टिप्पणी पर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सानिया गांधी से माफी की मांग की है. अर्जुन मुंडा के अलावा बाबूलाल मरांडी ने भी कांग्रेस नेता के बयान की निंदा की है. 


'सोनिया गांधी पूरे देश से माफी मांगे'
अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि, ''जिस प्रकार से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने देश की प्रथम जनजातीय महिला राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के बारे में शर्मनाक टिप्पणी की है, उसके लिए सोनिया गांधी पूरे देश से माफी मांगे.''






'जितनी भी निंदा की जाए वो कम है'
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने भी अधीर रंजन चौधरी के बयान की निंदा की है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि, ''देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी के निम्न स्तर के बयान की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है..किंतु इस पूरे प्रकरण में श्रीमती सोनिया गांधी की चुप्पी समझ से परे है. क्या सोनिया गांधी की चुप्पी अधीर रंजन के बयान पर निहित समर्थन नहीं है? ''


जानें पूरा मामला 
दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने मुर्मू को राष्ट्रपति की जगह 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किया, जिसके बाद उनका ये बयान तेजी से वायरल हुआ और बीजेपी ने तुरंत इसे लपक लिया. संसद सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मामले को लेकर सोनिया और अधीर रंजन चौधरी को जमकर घेरा. इस दौरान सोनिया और ईरानी के बीच तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली. बीजेपी अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. 


कांग्रेस नेता ने मांगी माफी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान पर मचे बवाल के बाद कहा कि, 'उन्होंने गलती से इस शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके लिए वो माफी मांगते हैं. उन्होंने बताया कि, राष्ट्रपति से समय मांगा है, मैं उनसे माफी मांगूगा, अगर उनको मेरे बयान से ठेस पहुंची है. लेकिन इन 'पाखंडियों' से नहीं...'चौधरी ने कहा कि, सोनिया गांधी के साथ सदन में जैसी बदसलूकी हुई उसके लिए जांच की मांग करेंगे. 


ये भी पढ़ें: 


'राष्ट्रपत्नी' वाले बायान पर घिरे अधीर रंजन चौधरी, BJP नेता ने सोनिया गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल 


Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, जानें- किन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी BJP