Jharkhand News: झारखंड का साहिबगंज (Sahibganj) जिला एक बार फिर बमबाजी से दहल उठा है. अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने दिन दहाड़े स्कार्पियो से जा रहे लोगों पर अंधाधुंध बमबाजी कर पांच लोगों को जख्मी कर दिया है. साहिबगंज राजमहल मुख्यपथ के तालझारी थाना क्षेत्र के चपालमोड़ में दिन दहाड़े एक काले रंग की स्कॉर्पियो पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. अचानक हुई बमबाजी में कन्हैया स्थान निवासी सुबेश मंडल सहित पांच लोग घायल हो गए हैं.


वहीं घटना के बाद ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए छतिग्रस्त स्कार्पियों से घायलों को इलाज के लिए  सीधे राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ले आया. इधर घटना की सूचना मिलते ही राजमहल थाना पुलिस की सहयोग से इलाज के लिए सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल सुबेश मंडल, ड्राइवर सुभाष पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. वहीं घीसू मंडल का इलाज किया जा रहा है. साथ ही दो अन्य लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं राजमहल थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से घटना के संबंध से जानकारी ली है.


हमलावरों ने गाड़ी पर किया बम से हमला
घायल सुबेश मंडल ने पुलिस को बताया कि, वह साहिबगंज से करीब दो बजे अपने घर के लिए निकाले थे. घर आते समय अचानक मसकलैया चपालमोड़ के पास दो-तीन बाइक पर सवार चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने अचानक बमबाजी शुरू कर दी. सभी हमलावर हथियार भी लहरा रहे थे. घटना के बाद जब ड्राइवर गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया तो कुछ दूर तक उन लोगों ने पीछा भी किया और अचानक गाड़ी पर बम से हमला कर दिया.


जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना के बाद एसपी नोशाद आलम के निर्देश पर तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे गए हैं. घटना की पुष्टि करते हुये जिले के एसपी नौसाद आलम ने बताया कि, सड़क निर्माण कर रहे लोगों के राजमहल घर जाते समय पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने बम से हमला किया है. उसमें सवार लोग घायल हो गये हैं. लोगों का इलाज चल रहा है, जो खतरे से बाहर है.  मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि, अपराधियों का मकसद क्या था. हमला किस वजह से किया गया था. उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.



ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में आवारा कुत्ते गंभीर विषय, हाई कोर्ट ने नगर निगम को दिए उचित कार्रवाई के निर्देश