(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में अज्ञात बदमाशों ने की महिला की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand: पुलिस महिला के परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को प्रेम-प्रसंग में महिला की हत्या की आशंका है. महिला के संपर्क में रहने वालों के बाबत पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है.
Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले में स्थित मानगो के उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर एक स्थित केंदूकोचा निवासी महिला नागी लकड़ा (32) का गला रेतकर हत्या कर दी गई. उसके गले एवं पेट में जख्म के निशान हैं. रविवार सुबह पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर महिला का शव घर के पीछे खेत से बरामद किया. वहीं थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस महिला के परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को प्रेम-प्रसंग में महिला की हत्या की आशंका है. महिला के संपर्क में रहने वालों के बाबत पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. दूसरी ओर पुलिस एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिससे हत्या का कारण स्पष्ट होने के साथ आरोपी की शिनाख्त हो सके. वहीं छानबीन के दौरान नागी का मोबाइल नहीं मिला. जबकि उसकी भाभी ने पुलिस को बताया कि वह दिनभर मोबाइल पर किसी न किसी से बात करती थी.
10 सालों से मायके में थी नागी लकड़ा
पुलिस नागी के नंबर की कॉल डिटेल निकालकर यह पता लगाने में जुटी है कि वह किससे ज्यादा बात करती थी और आखिरी बार किससे कब बात की थी. नागी की भाभी सुप्रिया लकड़ा ने पुलिस को बताया कि नागी लकड़ा की 10 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन वह कुछ दिनों बाद ही पति से अलग हो गई और केंदूकोचा स्थित मायके में रह रही थी. डिमना डैम के पास एक होटल में बरतन धोने का काम कर जीवन-यापन करती थी और मोहल्ले के कई परिवार में उसका आना-जाना था.
वहीं कुछ दिनों पहले उलीडीह थाना अंतर्गत ओल्ड सुभाष कॉलोनी में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को घर में ही जलाने की कोशिश की थी. महिला ने खुद को घर में कैद कर लिया और पुलिस को घर के अंदर दाखिल होने से रोकने के लिए दरवाजे पर बिजली का करंट दौड़ा दिया था.
ये भी पढ़ें:- विपक्षी एकता पर बाबूलाल मरांडी का तंज, बोले- 'PM मोदी कहते हैं न खाऊंगा ना खाने दूंगा, इसीलिए उन्हें अपनी कुर्सी...'