Jharkhand News: झारखंड के बोकारो (Bokaro) में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. दरअसल, माराफरी थाना क्षेत्र के काशियातांड बस्ती स्थित शिव मंदिर को बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. वहीं सुबह जब वहां के स्थानीय युवक मंदिर से गुजर रहे थे तो उनकी नजर मंदिर पर पड़ी और देखा कि मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. वहीं इस जानकारी होने पर लोगों ने इसका विरोध किया. घटना कि सूचना पर माराफरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना कि जानकारी ली.


इलाके में भारी पुलिस बल तैनात


वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकारो मुख्यालय पुलिस को भी मौके पर भेजा गया है, ताकि किसी तरह की घटना न घटे. वहीं घटनास्थल पर मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार पूरे दलबल के साथ मौजूद हैं और लोगों को शांत कराया जा रहा है. घटना को लेकर रितुडीह पंचायत के मुखिया रेणु देवी का कहना है कि इस क्षेत्र में हाल फिलहाल इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.


लगातार हो रही इस तरह की घटना


वहीं मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली की काशियातांड बस्ती में शिव मंदिर तोड़ा गया है.मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुला कर जांच करवाई जा रही है. इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इससे पहले भी झारखंड में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकीं है. दरअसल, इसके पहले साहिबगंज जिले के पटेल चौक स्थित हनुमान मंदिर में आसामजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने पर वहां धार्मिक हिंसा शुरू हो गई थी.


यह भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद में जमीन कारोबारी की हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा, हाईवे जामकर की नारेबाजी