रांची एयरपोर्ट से रायपुर के लिए यूपीए के विधायकों के रवाना होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात की. इस दौरान सीएम सोरेन ने कहा कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटने वाली है. हम हर चीज के लिए तैयार हैं, स्थिति हमारे नियंत्रण में है.
बता दें कि पिछले कई दिनों से झारखंड की राजनीति में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच यूपीए के विधायक रायपुर जा रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन यूपीए के विधायकों को 2 बस में लेकर निकले थे और वह एयरपोर्ट तक उनके साथ गए. रायपुर में झारखंड की महागठबंधन सरकार के ये विधायक मेफेयर रिसोर्ट में ठहरेंगे. इन विधायकों को देखते हुए रिसोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा का मानना है कि बीजेपी महाराष्ट्र की तरह सरकार को गिराने के लिए उसके और कांग्रेस से विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास कर सकती है और विधायकों को सुरक्षित जगह में रखने की आवश्यकता है. लाभ के पद के मामले में सीएम सोरेन को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की बीजेपी की याचिका के बाद, निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्य के राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेज दिया है.
हालांकि, निर्वाचन आयोग के फैसले को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है. तब से राजभवन ने इस मामले में कुछ भी घोषणा नहीं की है.