Jharkhand Political Crisis: मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- 'घुट-घुट कर मरने से अच्छा है शेर की तरह मरना, ना डरे हैं ना डरेंगे'
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) में जारी सियासी संकट के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि, रोज-रोज घुट-घुट कर मरने से अच्छा है शेर की तरह मरना, कायर की तरह मरना सही नहीं है.
![Jharkhand Political Crisis: मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- 'घुट-घुट कर मरने से अच्छा है शेर की तरह मरना, ना डरे हैं ना डरेंगे' Jharkhand UPA MLAs express solidarity with Hemant Soren, minister banna gupta said we are not afraid Jharkhand Political Crisis: मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- 'घुट-घुट कर मरने से अच्छा है शेर की तरह मरना, ना डरे हैं ना डरेंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/a6cea62cd0b0f94f1750241eb2b867441661749963197135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banna Gupta Reaction Over Jharkhand Political Crisis: झारखंड (Jharkhnad) में पिछले 5 दिनों से जारी सियासी सस्पेंस के बीच यूपीए गठबंधन की रविवार शाम को सीएम हाउस में बैठक हुई. बैठक के बाद यूपीए विधायकों ने केंद्र सरकार से लेकर राजभवन पर जोरदार हमला बोला. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के 3 मंत्रियों सहित 11 विधायकों ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्यपाल और चुनाव आयोग (Election Commission) अपना फैसला तत्काल सार्वजनिक करें. हम 24 घंटे के अंदर उसका जवाब देंगे. हमारे गठबंधन को पूर्ण बहुमत है और हम 50 विधायक सरकार के साथ एकजुट हैं. इसके बावजूद अगर उन्हें कुछ लगता है और उनमें हिम्मत है तो धारा 356 लगाकर हमारी सरकार को बर्खास्त ही कर दें.
'ना झुके हैं ना झुकेंगे'
झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, ''रोज-रोज घुट-घुट कर मरने से अच्छा है शेर की तरह मरना, कायर की तरह मरना सही नहीं है. इसलिए हम लड़ेंगे ना झुके हैं ना झुकेंगे. जनता ने जो बहुमत दिया है उसका पाई-पाई काम करके जनता को दिखाएंगे. हमारे पास 50 से ज्यादा विधायक हैं.
रोज-रोज घुट-घुट कर मरने से अच्छा है शेर की तरह मरना, कायर की तरह मरना सही नहीं है। इस लिए हम लड़ेंगे ना झुके हैं ना झुकेंगे। जनता ने जो बहुमत दिया है उसका पाई-पाई काम करके जनता को दिखाएंगे। हमारे पास 50 से ज्यादा विधायक हैं: झारखंड मंत्री बन्ना गुप्ता, रांची pic.twitter.com/8VcjoQMqTC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2022
'सोची-समझी साजिश'
मंत्री बन्ना गुप्ता ने ये भी कहा कि, एक तरफ राज्यपाल और निर्वाचन आयोग ने हेमंत सोरेन के मामले में निर्णय को लिफाफे में बंद कर रखा है और दूसरी तरफ बीजेपी के नेता उनके नाम पर ट्वीट और बयानबाजी करते हुए फैसला सुना रहे हैं. पूरे राज्य को अनिश्चितता के वातावरण में धकेल दिया गया है. सोची-समझी साजिश के तहत आदिवासी नेतृत्व वाली सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
12वीं की छात्रा को पेट्रोल छिड़ककर जलाया, भारी सुरक्षा में निकली शव यात्रा, सोरेन सरकार ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)