Jharkhand Update: मुख्यमंत्री आवास में कोरोना के नए मामले आए सामने, अब 16 कर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
झारखंड के मुख्यमंत्री आवास से फिर 16 कर्मियों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और उनके दो बेटे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
Jharkhand: राज्य में बेतहाशा बढ़ते कोरोना(Corona Virus) के मामलों ने क्या आम, क्या खास किसी को नहीं छोड़ा है. शनिवार को राज्य में जब मुख्यमंत्री आवास( CM House) में कोरोना के घुसपैठ की खबर सामने आई तो इस बात ने पूरे राज्य भर में हड़कंप मचा दिया था. मुख्यमंत्री आवास में रह रहे कुल 15 लोगों के संक्रमित होने की खबर आई थी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दो बेटे, एक रिश्तेदार, एक अंगरक्षक और अन्य 10 लोग संक्रमित मिले थे. हालांकि, हेमंत सोरेन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अब ताजा खबर यह है कि राज्य के सीएम आवास से और 16 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है. हेमंत सोरेन की रिपोर्ट हालांकि निगेटिव आई थी.
इन लोगों की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव
शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में रहने वाले कुल 62 लोगों का सैंपल लिया गया था जिनमें से पहले 15 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने की खबर थी. वहीं रविवार देर शाम तक आए बाकी रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम हाउस में और 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सीएम सचिवालय के क्लर्क, ड्राइवर, माली, सुरक्षा कर्मी और कैंटीन कर्मी शामिल हैं. हालांकि, इन सभी लोगों में हल्के लक्षण पाए गए हैं, जिस कारण से इन लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
झारखंड के कई मंत्री भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
आपको बता दें कि कोरोना की चपेट में आने वालों में सबसे ताजा नाम झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का है. इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कल कोरोना से संक्रमित हो चुके थे. वहीं सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
Jharkhand: टुरिज्म में 10 करोड़ तक का निवेश करने वालों को वित्तीय सहायता देगी हेमंत सरकार