Jharkhand Urdu School Controversy: झारखंड (Jharkhand) में उर्दू स्कूलों और शुक्रवार को छुट्टी को लेकर विवाद थमने का नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर गोड्डा (Godda) से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) और झामुमो (JMM) सरकार पर हमला बोला है. निशिकांत दुबे ने कहा है कि झारखंड को इस्लामिक स्टेट में बदला जा रहा है. यह साजिश है, जांच के लिए एनआईए को बुलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने की साजिश हो रही है और इसमें कांग्रेस और झामुमो शामिल है. उन्होंने कहा कि जीत के लिए वे बांग्लादेश हो, पाकिस्तान हो या चीन के लोग, किसी की भी मदद ले सकते हैं.


इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके भी कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, "राज्य के सत्ताधारी सफेद टोपी वाले नेता इस राज्य को इस्लामिक राज्य में बदलना चाहते हैं. इस तरह की राजनीति का जवाब हम देंगे, राज्य अपनी नीति में बदलाव लाए नहीं तो जनता बदलाव ला देगी." वहीं निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा था कि देश इस्लामीकरण की तरफ बढ़ रहा है. झारखंड के 1800 स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार को छुट्टी हो रही है. इस मामले की जांच एनआईए से कराई जाए.



ये भी पढ़ें- Tiranga Yatra: अमृत महोत्सव के तहत धनबाद में BJP महिला मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा, विधायक ने की अगुवाई


झारखंड के कुछ जिलों में बदल गया है जनसंख्या का संतुलन: निशिकांत दुबे 


निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कहा था, झारखंड में इस्लामीकरण हो रहा है. राज्य के कुछ जिलों में जनसंख्या का संतुलन बदल गया है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि बांग्लादेश पास में ही है. अचानक देखने में आया कि झारखंड में 1800 ऐसे स्कूल हैं, जिन्होंने अपने नाम में उर्दू शब्द लगा लिया. इन स्कूलों में रविवार को छुट्टी नहीं होती है, बल्कि शुक्रवार को हो रही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Tribal Festival 2022: झारखंड जनजातीय महोत्सव का 9-10 अगस्त को होगा आयोजन, भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि