Jharkhand Man Drowned In Pond: पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले के घाटशिला प्रखंड में पैरागुड़ी गांव में एक शख्स की तालाब (Pond) में डूबने से मौत (Death) हो गई. मृतक की पहचान किशोरी मोहन महतो के रूप में हुई है. हादसा उस वक्त हुआ जब किशोरी गोवर्धन पूजा के लिए पुराने तालाब में कमल का फूल (Lotus Flower) तोड़ने गए थे. घटना के बाद मृतक की पत्नी कनकलता और पुत्र अजय महतो का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है. 


बेटे ने बताई ये बात 
घटना की सूचना मिलने के बाद गालूडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू करते हुए मृतक के पुत्र अजय कुमार महतो से बात की. अजय ने बताया कि, ''उनके पिता घर में गोवर्धन पूजा के लिए तालाब से कमल का फूल लाने गए थे. पुराने तालाब में कमल का फूल तोड़ने के लिए उतरे. तालाब किनारे से फूल तोड़ते हुए अचानक वो गहरे पानी में चले गए. इसके बाद शायद तालाब में उगी झाड़ियों में फंस गए, इसी वजह से वो बाहर नहीं निकल सके और डूबने से उनकी मौत हो गई.''


किसी ने नहीं दिखाई बचाने की हिम्मत 
अजय कुमार महतो ने ये भी बताया कि, 'कुछ ग्रामीण भी पिता के साथ तालाब में फूल तोड़ रहे थे, लेकिन तालाब अधिक गहरा होने के कारण कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.'' मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटा, शादीशुदा एक बेटी है. बेटा रांची के आइएचएम कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे बाद शव को तालाब से निकाला गया. 


ये भी पढ़ें: 


Dumka में बेरहम पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत, जानें- कैसे खुला हत्याकांड का राज


Crime News: महज 3 रुपये के लिए दबंगों ने महिला को मार डाला, बचाने आए बेटों के साथ किया ये काम