Jharkhand Crime News: झारखंड (Jharkhand) में गिरिडीह (Giridih) जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको में 2 दिन पहले एक कथित चोर की भीड़ द्वारा पिटाई से हुई मौत (Death) के मामले की तेजी से सुनवाई (स्पीडी ट्रायल) होगी. बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी (Saroj Singh Chowdhary) ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कथित चोर की पहचान हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के विष्णुगढ़ थाना के चलनिया निवासी सुनील पासी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस हत्याकांड में दशरथ महतो समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया है. 


14 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि 3 कथित चोर दशरथ महतो के घर चोरी के लिए आए थे. ग्रामीणों से घिरने पर 2 चोर भागने में सफल रहे जबकि एक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला था. बगोदर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में 14 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. 


2 चोर भागने में सफल रहे
बता दें कि, झारखंड  के गिरिडीह  जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव में ग्रामीणों ने एक कथित चोर (Thief) को पीट-पीटकर मार डाला था. ग्रामीणों के अनुसार गांव में 3 चोर घुसे थे. ग्रामीणों ने पीछाकर एक चोर को पकड़ लिया था और 2 चोर भागने में सफल रहे थे. फिलहाल, पुलिस फरार चोरों की तलाश में जुटी है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: जामताड़ा में 4 साल 11 महीने की बच्ची ने लगाई 18 KM की दौड़, जानें- किसने उठाए सवाल


Corona News Variant: ओमिक्रॉन के खतरों के बीच झारखंड में सर्विलांस पर हैं विदेशों से लौटने वाले लोग, इस बात ने बढ़ाई चिंता