Jharkhand Crime News: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने एक कथित चोर (Thief) को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात को खेतको गांव में घटी है. गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु (Amit Renu) ने बताया कि बगोदर थाना पुलिस ने कथित चोर की पिटाई करने के आरोपी 4 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
गांव में घुसे थे 3 चोर
थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी (Saroj Singh Chowdhary) ने बताया कि पिटाई में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में 3 चोर घुसे थे. ग्रामीणों ने पीछाकर एक चोर को पकड़ लिया और 2 चोर भागने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
जल्द होगा खुलासा
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं. आसपास के गांव के लोगों से भी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल, फरार हुए चोरों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस का कहना है कि गांव में घुसे चोरों का पता लगाकर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. घटना को लेकर गांव के लोगों ने भी मांग की है कि, जल्द ही चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाए.
ये भी पढ़ें: