Jharkhand Vinita Singh Threatened People With Riffle: झारखंड (Jharkhand) के धरती पुत्र कहे जाने वाले स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो (Binod Bihari Mahto), जिनकी तस्वीर आज भी झारखंड विधानसभा में भी लगी हुई है, उनके बेटे स्वर्गीय राज किशोर महतो (Raj Kishore Mahato), जो सांसद और विधायक रह चुके हैं उनकी पुत्रवधू विनीता सिंह (Vinita Singh) का मोहल्ले के लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. विनीता सिंह हाथ में राइफल (Riffle) लेकर लोगों से मारपीट करते हुए नजर आ रही है. स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाई है. वीडियो में राइफल लेकर विनीता सिंह लोगों को धमकाते हुए नजर आ रही हैं. इसके बाद कुछ लोगों के साथ हाथापाई भी हुई है. मामले की शिकायत मोहल्ले के लोगों के साथ-साथ विनीता सिंह की तरफ से पुलिस में की गई है. 


राइफल लेकर धमकी देने निकली बहुरानी
सोमवार की सुबह स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के बेटे स्वर्गीय राज किशोर महतो की पुत्रवधू विनीता सिंह अपने कुछ समर्थकों के साथ आचनक विनोद नगर में राइफल लेकर पहुंच गईं. मोहल्ले वालों को राइफल लेकर डराने और धमकाने लगीं. मोहल्ले वालों से मारपीट और गाली गलौज करने लगीं. विनीता सिंह के उग्र रूप को देख मोहल्ले के लोग डर गए. हाथ में हथियार लेकर चलने के कारण कोई कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इस दौरान विनीता सिंह काफी गुस्से में नजर आ रहीं थीं. मौके पर विनीता सिंह के स्टाफ दिलीप पांडेय भी मौजूद थे. मोहल्ले के लोगों, विनीता सिंह और स्टाफ दिलीप के बीच मारपीट हुई. जिसमें विनीता के स्टाफ जख्मी हैं. सूचना पाकर धनबाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और विनीता सिंह सहित उनके घायल स्टाफ दिलीप पांडेय को लेकर थाने आ गई.




2 पक्षों का अलग-अलग दावा
विनीता सिंह के स्टाफ दिलीप पांडेय ने कहा कि उनके मालिक की जमीन और सम्पति को हड़प लिया गया है. वो एक मात्र स्टाफ हैं, उसे किसी से कोई लेना देना नहीं है. सोमा महतो के लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. वहीं मोहल्ले वालो का कहना है कि विनीता सिंह का सम्पति को लेकर सोमा महतो से विवाद चल रहा है. विनीता सिंह का व्यव्हार बहुत खराब है. आए दिन लोगों के साथ गाली गलौज मारपीट करने पर उतारू रहती हैं. आज राइफल लेकर अपने कुछ समर्थक के साथ पहुंच गईं. बचाव में उसके स्टाफ के साथ मारपीट हुई है. मोहल्ले में किसी से विनीता सिंह की नहीं बनती है. 


सम्पत्ति को लेकर चल रहा है विवाद 
गौरतलब है कि, बिनोद बिहारी महतो के पुत्र स्वर्गीय राज किशोर महतो की पुत्र वधू विनीता सिंह और राज किशोर महतो के भाई फूला महतो की पत्नी सोमा महतो के बीच लंबे समय से सम्पत्ति का विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर दोनों तरफ से कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है. सदर थाने में दोनों ओर से पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जा चुकी है और पूरा मामला न्यायालय में लंबित है. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: कांग्रेस MLA इरफान अंसारी ने जामताड़ा को बताया ज्ञान का स्थल, बोले- यहां के साइबर अपराधी मिनटों में उड़ा देते हैं लोगों के पैसे


Jamtara News: मुस्लिम बहुल इलाकों के स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार को दी जा रही छुट्टी, सरकार ने दिए जांच के आदेश