Jharkhand Naxalite: झारखंड में गिरिडीह जिले की पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने छापेमारी कर पचास से अधिक मामलों में वांछित नक्सली कृष्णा हांसदा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 जनवरी को अर्द्धसैनिक बलों और गिरिडीह जिले की डुमरी, निमियाघाट, पीरटांड़ और मधुवन थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इनामी नक्सली कृष्णा को लुटियो जंगल में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र में लेवी की राशि वसूलने के लिए आया था.


दो लाख रुपये लेवी की राशि और एक पिस्तौल बरामद
अधिकारी ने बताया कि कृष्णा के पास से दो लाख रुपये लेवी की राशि और एक पिस्तौल बरामद हुआ है. रेणु ने बताया कि इस नक्सली पर गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिले में हत्या और विस्फोट के 52 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इस नक्सली की गिरफ्तारी के बाद उससे मिली सूचनाओं के आधार पर आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गई है जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य और दूसरे सामान जब्त किये गये हैं.


छापेमारी अभियान को किया गया तेज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस नक्सली की गिरफ्तारी के बाद छापेमारी अभियान को तेज कर दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि प्रारंभिक जांच में बड़े-बड़े लोगों द्वारा गिरफ्तार नक्सली को लेवी देने की बात सामने आई है लेकिन उसका फिलहाल खुलासा नहीं किया जा सकता और अभी भी छापेमारी जारी है.


दुमका से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त
कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों ने झारखंड के दुमका जिले से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए हैं. शक है कि इन्हें नक्सलियों ने छिपाकर रखा था. एक पुलिस अधिकरी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सशस्त्र सीमा बल और जिला सशस्त्र पुलिस ने संयुक्त रूप से व्यापक तलाशी अभियान चलाया और करकट्टा पहाड़ में मिट्टी के नीचे छिपाकर रखे गए विस्फोटक को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए विस्फोटकों में जिलेटिन की 200 छड़ें, 411 डेटोनेटर, कोडेक्स तार, पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के 18 बैज, माओ के 31 बैज और 27 (नक्सल किताब) 'नया प्रभात' शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने संबंधित कानूनों में मामला दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: दर्जनों वारदात का मास्टरमाइंड अब जेल में पढ़ रहा भगवत गीता, कई राज्यों में सामूहिक नरसंहार को दे चुका है अंजाम