Dhanbad News: DRM की पत्नी को चप्पल उतारने के लिए कहा तो वार्ड बॉय के उतरवाए कपड़े, जानें- पूरा मामला
Dhanbad: वार्ड बॉय के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवा ठप कर दी है और डीआरएम के पीए पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
![Dhanbad News: DRM की पत्नी को चप्पल उतारने के लिए कहा तो वार्ड बॉय के उतरवाए कपड़े, जानें- पूरा मामला Jharkhand ward boy asked DRM wife to take off her slippers she take off his clothes in Dhanbad ANN Dhanbad News: DRM की पत्नी को चप्पल उतारने के लिए कहा तो वार्ड बॉय के उतरवाए कपड़े, जानें- पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/54b71cb23292b4df5b07a6d17bf500561687589187194489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद डीआरएम की पत्नी को डॉक्टर के चेंबर में चप्पल उतार कर जाने के लिए कहना वार्ड बॉय को भारी पड़ गया. बता दें कि, डीआरएम ऑफिस ले जाकर वार्ड बॉय बसंत उपाध्याय को प्रताड़ित किया गया. इसके बाद डीआरएम के पीए ने वार्ड बॉय के कपड़े उतरवा दिए, जिससे पीड़ित वार्ड बॉय सदमे में है और उसे रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, पीड़ित वार्ड बॉय बसंत उपाध्याय ने बताया कि, वह अस्पताल परिसर में अपनी ड्यूटी पर था तभी डीआरएम की पत्नी डॉक्टर से मिलने अस्पताल पहुंची. वह नहीं जानता था कि महिला डीआरएम की पत्नी हैं. उसने महिला से वार्ड के अंदर जाने से पहले चप्पल बाहर ही निकालने को कहा, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया और डॉक्टर के केबिन में चली गईं.
डॉक्टर से मिलने के बाद डीआरएम की पत्नी घर चली गई, जिसके बाद डीआरएम ऑफिस से अस्पताल के सीएमएस को खबर दी गई कि तुरंत उस वार्ड बॉय को लेकर डीआरएम ऑफिस पहुंचे. सीएमएस भी वार्ड बॉय को लेकर डीआरएम ऑफिस पहुंचे जहां डीआरएम ने वार्ड बॉय को भला बुरा कहा और डांटा. इसके बाद डीआरएम के पीए ने वार्ड बॉय के कपड़े उतरवाए और अर्ध नग्न अवस्था में ही जाने को कहा. इस घटना के बाद जहां वार्ड बॉय सदमे में हैं. वहीं वार्ड बॉय के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश है. वार्ड बॉय के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवा ठप कर दी है और डीआरएम के पीए पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
मामले की जांच शुरू
वहीं बढ़ते हंगामे और अस्पताल में हड़ताल की जानकारी पाकर एडीआरएम आशीष झा रेलवे अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया को बताया कि, पूरे मामले की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि, पहले अस्पताल में इलाज शुरू करवाना और हड़ताल खत्म कराना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने आगे बताया कि, उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि डीआरएम ऑफिस में किसी कर्मचारी के साथ क्या हुआ? उन्हें जानकारी मिली थी कि अस्पताल कर्मचारी किसी मामले को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)