Palamu News: आर्थिक तंगी से परेशान चौकीदार ने फांसी लगाकर दी जान, 4 महीने से नहीं मिला था वेतन
Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में चौकीदार (Watchman) ने खुदकुशी कर ली है. चौकीदार पिछले कई महीनों से पैसों की तंगी को लेकर परेशान था. उसे 4 महीने से वेतन भी नहीं मिला था.
Jharkhand Watchman Suicide In Palamu: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले में उंटारी रोड अंचल कार्यालय में तैनात चौकीदार (Watchman) ने खुदकुशी कर ली है. आत्महत्या (Suicide) करने वाले चौकीदार की पहचान वीरेंद्र पासवान (Virendra Paswan) के रूप में हुई है. घटना बृहस्तिवार देर शाम की है. मामले की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. अधिकारियों की मौजूदगी में शव (Dead Body) को नीचे उतारा गया. आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है.
4 महीने से नहीं मिला था वेतन
मिली जावकारी के मुताबिक चौकीदार पिछले कई महीनों से पैसों की तंगी को लेकर परेशान था. 4 महीने से वेतन भी नहीं मिला था, जिससे उसकी परेशानी और बढ़ गई थी. अंचल कार्यालय में चौकीदार को फांसी पर लटके होने की सूचना मिलने के बाद परिजन और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पंहुचे. परिजनों की मौजूदगी में शव को उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. चौकीदार की खुदकुशी की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के पिता ने कही बड़ी बात
चौकीदार वीरेंद्र पासवान उंटारी रोड प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामसेवक का बेटा था. वीरेंद्र बृहस्तिवार की शाम ड्यूटी पर गया था. कार्यालय की सुरक्षा में 2 अन्य चौकीदार भी तैनात थे. साथी चौकीदारों ने ही वीरेंद्र पासवान का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ देखा था. इस बीच मृतक के पिता रामसेवक ने आत्महत्या की बात से इनकार किया है, उन्हें साजिश की आशंका. फिलहाल, पुलिस थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है, मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: