Jharkhand Weather: मौसम विभाग (Weather Department ) के अधिकारियों ने, झारखंड (Jharkhand) के कम से कम 10 जिलों में बुधवार यानी 29 मार्च से अगले तीन दिनों तक लू (Heat Wave) चलने की संभावना जताई है. अधिकारियों ने आगाह किया कि, इस दौरान कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.


राज्य के इन जिलों में पड़ सकती है लू की मार
मौसम विभाग के अधिकारियों ने लू की चपेट में आने वाले जिलों के बारे में बताते हुए कहा कि, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, बोकारो, धनबाद, सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में अगले तीन दिनों तक लू चलने की संभावना है. वहीं रांची के मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक एससी मंडल ने मुताबिक, "गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रवाह के कारण पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी, जहां पहले से ही लू की स्थिति बनी हुई है."


Jharkhand News: हजारीबाग में CRPF और पुलिस की छापेमारी में 3 नक्सली गिरफ्तार, बरामद हुआ भारी मात्रा में हथियार


एससी मंडल ने कहा कि, "राजधानी रांची में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, हालांकि इस दौरान रांची में लू चलने की संभावना नहीं है." उन्होंने कहा कि, "लू आमतौर पर गर्मी के महीने का विशेष समय है, इस दौरान अधिकतम तापमान 4.5 से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है."


यह भी पढ़ें:


Jharkhand News: नक्सलियों ने गुमला में महिला और 3 साल की बच्ची की गोली मारकर की हत्या, घात लगाकर किया हमला