Jharkhand Weather Update: झारखंड में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Jharkhand Weather Today: आज भी राजधानी के कई जगहों पर सुबह से बूंदा बांदी हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने कल भी राज्य में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है.
Weather Today In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. बता दें कि, मंगलवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी. वहीं आज भी राजधानी के कई जगहों पर सुबह से बूंदा बांदी हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने कल भी राज्य में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है. इसको देखते हुए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दरअसल, इस बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, लेकिन इस बीच कई लोगों के घर उजड़ गए और कितनों ने अपनों को खो दिया. बता दें कि, मेसरा पूर्वी पंचायत के रूदिया गांव में ठनका गिरने से बीआइटी मेसरा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली तीसरी कक्षा की छात्रा सिमरन गंझू (11) की मौत हो गयी. छात्रा शाम करीब 4.30 बजे अपने भाई और बहन के साथ घर के कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर नहाने गयी थी. उसी समय ठनका गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक घंटे बच्ची पानी में ही पड़ी रही.
ठनका गिरने से कई मवेशियों की मौत
वहीं मंगलवार की दोपहर बारिश के साथ तेज आंधी से शहर के आस-पास के इलाकों समेत कई जगहों पर ठनका गिरा और घरों के छप्पर उड़ गये. सिलवे पंचायत के बुचाटोली निवासी रौशन तिग्गा के घर के एस्बेस्टस उड़ गये. वहीं बेड़ो में बुधवा मांझी के घर पास पेड़ की डाली टूट कर गिरने से एक साइकिल व मोपेड क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही कर्रा के लिमड़ा गांव में बारिश के साथ ठनका गिरने से दो बैलों की मौत हो गयी. मंगरा उरांव बैलों को चराने खेत की तरफ गया था. इसी क्रम में बारिश के साथ ठनका गिरा, जिसकी चपेट में दोनों बैल आ गये वहीं बेड़ो की नेहालू पंचायत के लठेया टोली निवासी बुदू उरांव व जतरू उरांव के बैल की मौत हो गयी. बुढ़मू के काटंगदीरी निवासी मोहरनाथ महतों के दो भैंस की मौत हो गयी. बरामदे में खड़ी भैंसों पर ठनका गिर गया. इसके अलावा अनगड़ा में हेसल स्थित रिंग रोड के समीप आधा दर्जन बकरियों की मौत हो गयी.