Jharkhand Weather Report Today: उत्तरी भारत के दूसरे प्रदेशों की तरह झारखंड (Jharkhand) में भी इस समय ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है और मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक तेज गर्मी से लोगों को कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार देर शाम आसमान में बादल दिखाई दिए, ऐसे में गुरुवार तक गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.


मौसम केंद्र रांची के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस और पलामू में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा. दोनों जिलों में तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक अधिक दर्ज हुआ.


मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट


अभिषेक आनंद ने ने बताया कि अगले एक सप्ताह में राज्य में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने देर रात जारी अलर्ट में बताया है कि राज्य में कुछ इलाकों में बादल अभी घिरे हुए हैं और गुरुवार तक बिजली चमकने के साथ-साथ बादलों की गरज के बीच हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गरज के साथ सरायकेला खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में हल्की बारिश होने के आसार हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं, जानें- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में आज क्या है Petrol-Diesel की नई कीमत


Deoghar Ropeway Accident: सीएम ने दिए जांच के निर्देश दिए, कमेटी का भी होगा गठन- मंत्री बन्ना गुप्ता