Jharkhand News: दुमका में आज बुधवार को तेज बारिश के साथ ओले भी बरसे. इसके साथ ही दुमका का मौसम सुहाना हो चुका है. बारिश के साथ-साथ बर्फ के भी पड़ने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दुमका शहर में इस वर्ष यह पहली बार बारिश हुई है. हालांकि दुमका शहर के आस-पास के इलाकों में पहले बारिश हुई थी, लेकिन शहर में आज बुधवार को इस सीजन की पहली बारिश हुई, जिसके आने से लोगों ने राहत की सांस ली और उन्हें इस तपती गर्मी से कुछ समय के लिए छुटकारा भी मिला है.


दुमका में बारिश होने से पहले जमकर ओलावृष्टि हुई. हालांकि इससे पहले भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान थे. आज हुई बारिश और तेज हवाओं के चलने से लोगों ने ओलावृष्टि का मजा भी उठाया. करीब आधे घंटे तक लगातार बारिश होती रही और ओले भी पड़ते रहे. बारिश और ओलावृष्टि के के शुरू होते ही सड़कें भी सुनसान हो गयीं. लोग जहां थे, वहीं पर रुककर उन्होंने बारिश से छुपने का आसरा लिया. वहीं, दूसरी तरफ लोगों ने ओलावृष्टि का मजा लेने के लिए घरों मे बर्फ को इकट्ठा भी किया.




ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान


ओलावृष्टि होने से किसानों को खासा नुकसान हुआ है. आम, लीची के साथ खेतों में लगाई गई सब्जी की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. इसमें झींगा, कद्दू, भिंडी और करेला की सब्जी शामिल है, जिसके ओलावृष्टि के चपेट में आने से फसल के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. तेज बारिश और ओलों के पड़ने से सब्जी और फलों की फसल के खराब होने का अनुमान है, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ सकता है.


जहां एक तरफ इस बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को राहत महसूस कराई, वहीं दूसरी ओर यह बारिश किसानों के लिए मुसीबत भी बन सकती है. लेकिन इस बारिश के होने से दुमका का वातावरण गर्मी से सामान्य स्थिति में आ गया है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस MLA इरफान अंसारी बोले- 'वे अपने मंच से अल्लाह-हू-अकबर...'