Jharkhand Monsoon News: झारखंड में मानसून की एंट्री के बाद मौसम सुहाना हो गया है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दक्षिण पश्चिम मानसून झारखंड में प्रवेश कर चुका है. राज्य के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है. रांची सहित झारखंड के कुछ हिस्सों में गुरुवार शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और यह शुक्रवार (21 जून) को भी जारी रही. पिछले 24 घंटों में पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगनाथपुर में सबसे अधिक 74.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून शुक्रवार (21 जून) को झारखंड में आगे बढ़ा और राज्य के 24 में से दो जिलों साहेबगंज और पाकुड़ को कवर कर लिया. झारखंड में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 10 जून है.


झारखंड में मानसून की एंट्री के बाद मौसम सुहाना


हालांकि, रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मानसून शुरुआत रिकॉर्ड के अनुसार, यह 2010 से 12 जून से 25 जून के बीच झारखंड में एंट्री करता है. 2023 में, मानसून 19 जून को झारखंड पहुंचा. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''दक्षिण-पश्चिम मानसून शुक्रवार को झारखंड में प्रवेश कर गया है और साहेबगंज और पाकुड़ जिलों को कवर कर लिया है. अगले तीन-चार दिनों के दौरान राज्य के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.


झारखंड में इस बार कितनी होगी बारिश?


रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के मुताबिक 1 जून से 30 सितंबर तक कुल मिलाकर मौसमी बारिश सामान्य रहने की उम्मीद है.  राज्य में जून में कम बारिश हो सकती है, लेकिन जुलाई में इसमें तेजी आएगी. राज्य में 1 से 21 जून तक 65 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की गई है. राज्य में सामान्य बारिश 101.5 मिमी के मुकाबले 36 मिमी बारिश हुई है. गढ़वा जिला सबसे अधिक 91 फीसदी बारिश की कमी का सामना कर रहा है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: CM चंपई सोरेन के गृह क्षेत्र में बनना है डिग्री कॉलेज, क्यों विरोध कर रहे ग्रामीण आदिवासी?