Jharkhand Weather Report: झारखंड में नए साल के पहले दिन मिलेगी ठंड से राहत, कई शहरों में मौसम रहेगा खुशगवार, जानिए अपने शहर का हाल
Jharkhand Weather Report: राज्य में नए साल के मौके पर मौसमा अपने मिजाज़ में थोड़ी नर्मी लाएगी. आसमान साफ़ रहने के साथ ही निकलेगी धूप. कमजोर पड़ते पश्चिमी विक्षोभ के बावजूद कुछ दिन छाया रहेगा कोहरा.
झारखंड: पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे झारखंड के लिए नया साल मौसम के लिहाज से बेहतर रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार नए साल के मौके पर झारखंड का मौसम सुहाना रहेगा. झारखंड के अधिकांश हिस्सों में मौसम आज गर्माहट बिखेरेगा. भले सुबह के समय कोहरे की चादर में रांची समेत कई इलाके लिपटे रहेंगे लेकिन दिन के चढ़ते ही मौसम साफ होने लगेगा. आसमान में सूरज के निकलने से अच्छी धूप के लिए तरसते झारखंड को राहत मिलेगी. हालांकि, यह बताना जरूरी है कि राज्य को अभी शीतलहर से पूरी तरह से राहत नहीं मिलेगी. दिन के दूसरे हिस्से में मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्से में उत्तर पश्चिम हवाओं का जोर देखने को मिलेगा जिसके कारण पारा नीचे जा सकता है.
कैसा रहेगा राजधानी का मौसम
आज राज्य की राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 8 डिग्री तक गिर सकता है. राज्य के अन्य जिले जैसे कि डाल्टेनगंज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जाएगा. आज धनबाद का अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक लुढ़क सकता है. आने वाले दिनों में मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और सुधार देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि राज्य के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश ने झारखंड के मौसम में कनकनी और ठिठुरन को काफी बढ़ा दिया था. लेकिन, 31 दिसंबर से ही राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने लगा है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के बाद बने सिस्टम के कारण धुंध और कोहरे का सामना राज्य को सुबह के समय करना होगा. राज्य में आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर अभी भी मौसम पर साफ देखने को मिलेगा. इस बीच दिन में धूप खिलने के बावजूद न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी.