Jharkhand Weather Today: झारखंड में मौसम ने एक फिर करवट ले ली है. मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार शाम को राजधानी रांची (Ranchi) समेत कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घर में रहने की सलाह दी है. साथ ही पेड़ के नीचे खड़े न होने और बिजली के खंभों से दूरे रहने की अपील भी की है.
झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के नए नोटिफिकेशन के अनुसार रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, देवघर, गिरीडीह, जामताड़ा, चतरा, गुमला, गढ़वा, कोडरमा, हजारीबाग, पलामू, लोहरदगा और खूंटी में आज शाम बादल गरजने के साथ-साथ बारिश की संभावना है. आईएमडी ने इस दौरान 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी जताई है. किसानों से अपील की गई है कि वे उस दौरान खेतों में न जाएं. मौसम के ठीक होने पर ही घरों से बाहर निकलें.
तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट
मौसम में हुए इस बदलाव से यकीनन लोगों को राहत मिलेगी. क्योंकि बीते दिन झारखंड के गोड्डा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि जमशेदपुर में यह 44.1 डिग्री सेल्सियस और डाल्टनगंज में 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. रांची मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि '21 अप्रैल से दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है, जिससे तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आ सकती है.'
इन इलाकों में जारी हुआ अलर्ट
वहीं, भुवनेश्वर स्थित मौसम कार्यालय ने कहा कि ओडिशा का सबसे गर्म इलाका बौद्ध रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, उसके बाद भुवनेश्वर (43.2 डिग्री सेल्सियस), तालचेर और केंद्रपाड़ा (43 डिग्री सेल्सियस) का स्थान रहा. महानदी नदी के किनारे बसे कटक शहर में भी तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मयूरभंज, झारसुगुड़ा, खुर्दा और कटक जिलों में अगले 24 घंटों में लू की स्थिति के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इसी तरह, क्योंझर, सुंदरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, बौद्ध, सोनपुर और बलांगीर जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:- Jharkhand: बढ़ती जा रहीं IAS छवि रंजन की मुश्किलें, ED ने भेजा नया समन, अब 24 अप्रैल को होगी पेशी