Jharkhand Weather Update: झारखंड में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि, शनिवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे तापमान में कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को रांची में 14.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा गढ़वा, हजारीबाग, मेदिनीनगर, बोकारो में हल्की बारिश हुई. कोल्हान के साथ-साथ संताल और कोयलांचल में तेज हवा के साथ बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिन बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. साथ ही विभाग ने वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के रांची में आज यानी रविवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीनगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मई में और बढ़ेगी गर्मी
झारखंड में मई में गर्मी और सता सकती है. मौसम विभाग ने राज्य में बादल छंटने के बाद मौसम फिर करवट लेने और पारा 45 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया है. विभाग के अनुसार राज्यमौसम साफ होने पर सामान्य से अधिक गर्मी सताएगी. वहीं रांची में बारिश और तेज हवा के बीच शनिवार शाम में धुर्वा थाने के पास एक पेड़ बाइक पर गिर गया. इस घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इतना ही नहीं पेड़ गिरने से इस इलाके में कुछ देर के लिए आवाजाही भी बाधित हुई. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज/बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी और पंजाब में बिजली गिरने के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- Jharkhand: बढ़ती जा रहीं IAS छवि रंजन की मुश्किलें, ED ने भेजा नया समन, अब 24 अप्रैल को होगी पेशी