Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में शुक्रवार को बारिश (Rain) के दौरान वज्रपात (आसमानी बिजली गिरना) की 4 अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग झुलस गए. मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट किया है कि अगले 5 दिनों तक राज्य में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की घटनाएं बार-बार हो सकती हैं. पहली घटना पलामू (Palamu) जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत करसो गांव की है. यहां दिन में साढ़े ग्यारह बजे बारिश से बचने के लिए 65 वर्षीय लालो कुंअर पेड़ के नीचे खड़ी थीं, तभी वज्रपात हुआ और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसी जिले के नीलांबर-पीताबंर पुर प्रखंड के ओरिया गांव में भी खेत में काम करने गई महिला मखोला देवी ने बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण ली और इसी दौरान वज्रपात ने उनकी जान ले ली, जबकि पास खड़े एक अन्य व्यक्ति हरिशंकर प्रसाद मेहता जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक
जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड के राजाबासा गांव में भी शुक्रवार दोपहर खुले मैदान में मवेशियों को चरा रही 2 बुजुर्ग महिलाएं वज्रपात की चपेट में आ गईं, दोनों की तत्काल मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक समीर मोहंती मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे.
पति की मौत, झुलसी पत्नी
इधर, गिरिडीह जिले के डुमरी थाना के अंतर्गत आने वाले खुद्दीसार गांव में हुए वज्रपात से राजेश यादव नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सुनीता देवी और इसी परिवार के एक बालक अकुंश यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गए. दोनों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
'येलो अलर्ट' जारी
रांची स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 18 से लेकर 20 जून तक संथाल परगना प्रमंडल, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, लातेहार, पलामू जिले में बारिश के साथ वज्रपात को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: