Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून (Monsoon) का असर देखने को मिल रहा है. रांची मौसम विभाग (Ranchi Meteorological Department) ने बृहस्पतिवार को राज्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश (Rain) की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटों पर नजर डालें तो राज्य के कई भागों में अच्छी बारिश हुई है. संताल परगना के कुछ जिले दुमका (Dumka), देवघर (Deoghar), जामताड़ा के साथ राज्य के अन्य जिले रामगढ, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, खूंटी (Khunti), लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला (Gumla), गढ़वा, चतरा, लातेहार, सरायकेला-खरसावां के अलावा पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के कुछ हिस्सों में हल्के एवं मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस दौरान कुछ स्थानों पर हवी की रफ्तार  30 से 40 किमीमीटर प्रतिघंटे रिकॉर्ड की गई. इसके अलावे राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्के एवं मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. 


भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी राज्य में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है. 24 जून को राजधानी रांची सहित राज्य के मध्य भाग बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ, दक्षिणी भाग पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा  सरायकेला-खरसावां वहीं पश्चिमी भाग कोडरमा, लातेहार तथा लोहरदगा के कुछ इलाको में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.


आने वाले दिनों के मौसम का हाल 
मौसम विभाग ने 25 जून को राज्य के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है. वहीं, 26 जून को राज्य में कहीं-कहीं मेघ गर्जना साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. साथ ही राज्य के दक्षिणी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां वहीं, उत्तर पूर्वी देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा धनबाद और गिरिडीह तथा निकटवर्ती भागों में भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने 27 और 28 जून को आकाश में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन और वर्षा होने का अनुमान जताया है.  


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand में लॉ एंड ऑर्डर पर छिड़ा सियासी संग्राम, बाबूलाल मरांडी बोले- 'झारखंड में जंगल राज...'


Presidential Election: यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी पर बोले पुत्र जयंत- वो मेरे आदरणीय पिता, लेकिन मैं तो पार्टी के साथ