Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में ठंड का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि तापमान (Temperature) में और गिरावट का दौर जारी रहेगा. पश्चिम से आ रही ठंडी हवाओं के चलते भी पूरे राज्य में ठंड बढ़ी है. पिछले 24 घंटों में रांची का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है. पश्चिम से आ रही हवाएं उत्तर और पूर्व दिशा की ओर बह रही हैं. इन हवाओं से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है, इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. 


तापमान में होगी गिरावट
झारखंड (Jharkhand) के कई इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा (Fog) भी देखने के मिल रहा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में रात में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके साथ ठंडी हवा भी चलेगी जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और बढ़ेगा. 


दिखेगा सर्दी का सितम 
बता दें कि, मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से प्रदेश में मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया गया था उसमें कहा गया था कि झारखंड में ठंड और कोहरे का व्यापक प्रभाव  दिखेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार झारखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है. 


इस वजह से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी 
दरअसल, झारखंड में इस साल जमकर बारिश हुई है. मानसून के शुरुआती दौर में तो प्रदेश में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात उठने और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश को देखते हुए पहले ही इस बात की संभावना जताई गई थी कि इस बार प्रदेश में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand में ओमिक्रॉन का खतरा, इस अस्पताल में संदिग्ध महिला मरीज का चल रहा है इलाज


Jharkhand सरकार का बड़ा फैसला, सीएम सोरेन बोले- अब राज्य से बाहर नहीं जाएगा धान, खुलेंगी राइस मिलें