Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में सर्दी (Cold) का प्रकोप नजर आने लगा है. राजधानी रांची (Ranchi) में ठंड बढ़ने लगी है और घना कोहरा (Fog) भी देखने के मिल रहा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में रात में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके साथ ठंडी हवा भी चलेगी जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. इस बीच कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश की वजह से भी सर्दी में इजाफा हुआ है. आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और बढ़ेगा. बता दें कि, झारखंड में चक्रवाती तूफान 'जवाद' (Cyclone Jawad)का खास असर देखने को नहीं मिला है.


दिखेगा सर्दी का सितम 
बता दें कि, झारखंड में ठंड बढ़ते ही कई इलाकों में धुंध और कोहरा भी नजर आने लगा है. मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से प्रदेश में मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया गया था उसमें कहा गया था कि झारखंड में कोहरे का प्रभाव भी दिखेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार झारखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है. 


इस वजह से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी 
दरअसल, झारखंड में इस साल जमकर बारिश हुई है. मानसून के शुरुआती दौर में तो प्रदेश में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात उठने और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश को देखते हुए पहले ही इस बात की संभावना जताई गई थी कि इस बार प्रदेश में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: कोडरमा से आई हैरान करने वाली खबर, विवाद के चलते कई घंटों तक घर में पड़ा रहा युवक का शव


Jharkhand में विकास की गति को रफ्तार देंगे ये प्रोजेक्ट, लगभग 5 हजार करोड़ की आएगी लागत