Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में सर्दी का सितम जारी है. राजधानी रांची (Ranchi) समेत पूरे राज्य में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है. ठंड की वजह से लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है. तापमान (Temperature) आई गिरावट के चलते शाम होते ही बाजारों और चौराहों पर सन्नाटा पसर जाता है. राज्य के उत्तर, उत्तर पश्चिम और दक्षिणी इलाकों में भी भीषण ठंड पड़ रही है. कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, रामगढ़ समेत तमाम जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे है.
कब होती है गंभीर शीतलहर
गौरतलब है कि, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो, तो इसे ठंडा दिन कहा जाता है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने और सामान्य से 4.5 डिग्री कम होने पर भी शीतलहर घोषित की जाती है. वहीं, गंभीर शीतलहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है या यह सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक नीचे होता है.
ठंड लगने से हुई छात्रा की मौत
बता देंकि, झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribag) में एक छात्रा की ठंड (Cold) लगने से मौत हो चुकी है. घटना कटमकसांडी इलाके के डांटो पंचायत अंतर्गत कूद गांव की है. जानकारी के मुताबिक, कूद निवासी हरिहर सिंह (Harihar Singh) की बेटी कल्पना कुमारी (Kalpana Kumari) को स्कूल से घर लौटने के दौरान ठंड लग गई थी. तबीयत अधिक खराब होने पर उसे इलाज के लिए कटकमसांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई.
ये भी पढ़ें: